बड़ागांव ,सेवापुरी के किसानों से मिलकर की जैविक खेती पर चर्चा
वाराणसी/संसद वाणी
संवाददाता:-विश्वनाथ प्रताप सिंह
वाराणसी मंडल के संयुक्त कृषि निदेशक ने भारत सरकार द्वारा संचालित नमामि गंगे योजनान्तर्गत जनपद में चलाते जा रहे जैविक खेती कार्यक्रम का वृहस्पतिवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान संयुक्त कृषि निदेशक डा.आशुतोष मिश्र बड़ागांव व सेवापुरी विकास खण्ड पहुंचे और किसानों से मिलकर जैविक खेती का हाल जाना। वृहस्पतिवार को संयुक्त कृषि निदेशक बड़ागांव के मधुमखियां गांव में गठित जैविक कृषक समूहों के प्रगतिशील किसानों से मिलकर जैविक खेती पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।जैविक क्लस्टर के प्रगतिशील किसान रमेश पटेल द्वारा की जा रही मिर्च की खेती को देखा और गांव के किसानों से बिष मुक्त सब्जियों के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए जैविक खेती अपनाने की अपील की।उन्होंने कहा कि जैविक खेती को अपनाकर ही बिष मुक्त खाद्यान्न का उत्पादन किया जा सकता है।
निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी दिनेश कुमार सिंह,जैविक खेती के मास्टर ट्रेनर प्रवीण श्रीवास्तव,प्रधान कौशल पटेल,एफपीओ के डायरेक्टर शाश्वत पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।इसी क्रम में संयुक्त कृषि निदेशक डा.आशुतोष मिश्र ने सेवापुरी विकास खण्ड के दौलतिया व गजापुर गांव के जैविक कृषक समूहों के किसानों द्वारा की जा रही जैविक सब्जियों की खेती को देखने किसानों के खेत पर पहुंचे किसानों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कृषि विभाग से जुड़कर योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की।
इस दौरान उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी निरूपमा सिंह, मासूम फाउंडेशन के अर्पित सिंह,तकनीकी सहायक कृष्ण कुमार सिंह, सत्यनारायण पटेल, उदयभान सिंह,प्रमोद कुमार आदि उपस्थित रहे।