कृषि बिबिधीकरण से बढ़ेगी किसानों की आय -जेडीए
दानगंज/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
भूमंडलीकरण के दौर में कृषि विविधीकरण अपनाकर ही किसान अपनी आमदनी को बढ़ा सकते हैं क्योंकि अब हमें अधिक अन्न उपजाओ के साथ ही गुणवत्तायुक्त व बिषमुक्त खाद्यान्न का उत्पादन करना है जो भूमंडलीकरण व प्रतिस्पर्धा के दौर में अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे अपनी पहचान बना सके और किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहायक हो।
उक्त बातें वाराणसी मंडल के संयुक्त कृषि निदेशक (जेडीए) डा.आशुतोष मिश्र ने परानापट्टी गांव के किसानों के बीच कहीं।जेडीए शुक्रवार को नमामि गंगे योजनान्तर्गत संचालित जैविक खेती कार्यक्रम की हकीकत जानने चोलापुर विकास खण्ड के परानापट्टी गांव में पहुंचे थे।उन्होंने जैविक समूह के प्रगतिशील किसानों से जैविक विधि से तैयार की जा रहे गेहूं,चना,सरसों,सब्जी मटर के साथ ही मसालों की खेती पर चर्चा की और किसानों द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की।इस दौरान परानापट्टी की महिला किसान सुशीला देबी के जैविक प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया।जेडीए ने गेहूं की लाइन सोइंग के साथ ही मंगोलेपुर के राम मनोहर सिंह के जैविक सरसों एवं सब्जी मटर के जैविक प्रक्षेत्र का निरीक्षण किया।
जब जेडीए को भाया फेमिली फार्मर का फार्मूला-
फिल्ड विजिट के दौरान परानापट्टी गांव में उपस्थित किसानों के साथ ही नमामि गंगे योजना के प्रोजेक्ट हेड स्वामी शरण कुशवाहा व बीटीएम देवमणि त्रिपाठी ने जब जेडीए को बताया कि जैविक उत्पादों की बिक्री के लिए किसानों को अब मंडियों में भटकना नहीं पड़ता और शहर के उपभोक्ता स्वयं किसानों के जैविक प्रक्षेत्र पर पहुंचकर अपनी पसंद के उत्पाद खरीदते हैं।अब चोलापुर ब्लाक में “फेमिली डाक्टर” की तर्ज पर लगभग हर उपभोक्ता का एक “फेमिली फार्मर” भी है जो अपने शहरी उपभोक्ताओं को “जैविक उत्पाद काशी” के ब्रांड पर गुणवत्तायुक्त सब्जियों व मसालों के साथ ही अन्य खाद्यान्न को उचित दर पर उपलब्ध करा रहा है।किसानों की बातों को सुनकर जेडीए ने फेमिली फार्मर के फार्मूले को पूरे वाराणसी मंडल में लागू कराने की बात कही।
इनकी रही उपस्थिति-
जेडीए के निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी कैलाश मौर्या, अनामिका, सौरभ सिंह, फौजदार यादव, गौरीशंकर मौर्या, सौरभ, बजरंगी , सुभाष पाल, पप्पू सिंह आदि उपस्थित रहे।