10.1 C
Munich
Sunday, April 2, 2023

बीडीओ के औचक जांच में सीएचसी की खुली पोल,सर्जरी के धागे तक नही है सीएचसी में।

Must read

पिंडरा/संसद वाणी
गंगापुर सीएचसी पर जांच करने पहुँचे बीडीओ उस समय हतप्रभ दिखे जब केवल ऑपरेशन में प्रयोग होने वाले धागे न होने पर चार लोगों को वापस कर दिया गया। जिसकी शिकायत तुरन्त सीएमओ से की।
बीडीओ मंगलवार को परिसर में दीदी कैफे का शुभारंभ करने के बाद आम लोगों की शिकायत पर जांच करने पहुचे तो हकीकत सामने आई और अस्पताल में गदंगी मिलने के साथ सब कुछ अव्यस्थित मिला। यही नही एक मात्र सर्जन के रहते हुए एक भी सर्जरी न होने का कारण चिकित्सक डॉ आर बी सिंह ने बताया कि ऑपरेशन के तहत प्रयोग होने वाले न तो दवा है और न ही धागा। जिससे की सर्जरी का काम हो सके। जिसपर जांच के दौरान ही बीडीओ ने सीएमओ से चिकित्सा अधीक्षक के पद खाली होने , पर्याप्त संख्या में चिकित्सकीय उपकरण न होने की बात कही। जिसपर जल्द व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article