आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा आजमगढ़
शहर के आईटीआई ग्राउंड में मंगलवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान करीब 500 जोड़ों ने शादी के बंधन में बंध कर एक साथ रहने की कसमें खाई। वही कार्यक्रम में मौजूद मेहमानों ने नव दंपतियों को आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं भी दी। मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने बताया कि पहले भी कई कार्यक्रम सामूहिक विवाह के आजमगढ़ में आयोजित होते रहे हैं। आजमगढ़ में 2251 जोड़ों की शादी करानी है। इसी क्रम में आज करीब 500 जोड़े विवाह के बंधन में बंधे। उन्होंने बताया कि शादी के बाद समाज कल्याण विभाग की तरफ से वधु के खाते में ₹35000 भेजे जाएंगे वही शादी के समय सभी जोड़ों को मोबाइल फोन,पायल,बिछिया,अन्य उपहार भेंट किए जाएंगे। कुल 51000 रुपए एक शादी में शासन की तरफ से दिए जाते हैं जिसमें ₹35000 कैश वधु के बैंक खाते में जाता है जबकि ₹10000 कीमत के उपहार दिए जाते हैं।
