23.1 C
Munich
Wednesday, May 31, 2023

चंदौली में 48 किलो की नाजायज गांजे की खेप के साथ दो अंतरप्रांतीय तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे, लग्जरी वाहन से देते थे तस्करी को अंजाम

Must read

रिपोर्टर : ओ पी श्रीवास्तव

चंदौली/संसद वाणी
जनपद चंदौली में अवैध मादक पदार्थों की खरीद – फरोख्त पर रोक लगाने को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार जनपद पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा। इसी क्रम में अलीनगर थाना पुलिस को आज कटरिया बाजार लंका तिराहा पर चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार की तलाशी लेने पर 12 बंडलों में छिपाकर ले जाई जा रही कुल 48 किलो नाजायज गांजे की खेप बरामद हुई। गांजे की तस्करी में संलिप्त तस्करों द्वारा पुलिस की घेराबंदी देख भागने का भी प्रयास किया गया। जिसमें एक तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया और दो अंतरप्रांतीय तस्करों को पुलिस ने गिरफ्त में ले लिया।गिरफ्तार तस्करों को जेल भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
मामले पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गांजे की तस्करी पर रोक लगाने को लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में लगातार सफलता मिल रही है। अभी दो दिन पहले भी नौगढ़ थाना द्वारा बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी थी। आज अलीनगर थाना पुलिस चेकिंग क्रम में 48 किलो गांजे के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गांजा तस्करी में अभियुक्तों द्वारा लग्जरी वाहन का प्रयोग किया जा रहा है। बिहार बार्डर से सटे होने के कारण जनपद चंदौली में तस्करी के गोरखधंधे तेजी से पनप रहे हैं। इनपे रोक लगाने को अभियान जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों जगदीश आर्या फरीदाबाद, हरियाणा व संतोष कुमार पटेल प्रतापगढ़ यूपी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। गिरफ्तार तस्करों के आपराधिक पृष्ठभूमि की भी पड़ताल की जा रही है, आगे की कार्रवाई उसी आधार पर की जाएगी। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि उड़ीसा से गांजे की खेप कम दामों पर लेकर उनके द्वारा वाराणसी में महंगे दामों में बेचा जाता है। उन्होंने बताया कि तस्करी की घटना को कई बार अंजाम दिए हैं लेकिन आज पकड़े गए। भागे तस्कर के बाबत एसपी ने बताया कि पूछताछ में उसका नाम संजीव कुमार सामने आया है और वह गाड़ी का मालिक है। उसकी तलाश के लिए टीम गठित कर दी है , जल्द ही अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त में होगा।
गिरफ्तार करने वाली टीम में अलीनगर थाना प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह,उपनिरीक्षक प्रशांत सिंह,उपनिरीक्षक हेमंत कुमार यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article