आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
आजमगढ़ में शाम को डीआईजी (हाल ही में प्रोन्नत हुए आईजी) अखिलेश कुमार व एसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में पुलिस अधिकारियों व फोर्स की ने शहर कोतवाली क्षेत्र की सड़कों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा का लोगों को एहसास कराया। एसपी ने बताया कि सड़क पर अराजक तत्वों की निगरानी, महिला छात्राओं की सुरक्षा, अतिक्रमण हटाने व हटाए गए अतिक्रमण पर दोबारा अतिक्रमण ना होने को लेकर, शराबियों पर शिकंजा कसने को लेकर पैदल गश्त किया गया है और यह जारी भी रहेगा। उन्होंने कहा कि हाल ही में आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर भी क्षेत्र को सेंसिटाइज करने को लेकर सभी थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त की कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान सभी क्षेत्रों की ड्रोन से भी निगरानी की गई।