पराक्रम दिवस पर सड़क सुरक्षा माह में जनजागरुकता हेतु बना मानव श्रृंखला
पिंडरा/संसद वाणी
प्राथमिक विद्यालय सैरागोपालपुर में सोमवार को सुभाष चन्द्र बोस जयंती को पराक्रम दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत बच्चों को सुभाष चन्द्र बोस के बहादुरी के किस्से को बताते हुए देश भक्ति की भावना से भरते हुए प्रेरित किया गया। साथ ही आज के दिन सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सभी बच्चों को शपथ दिलाया गया । विद्यालय के बच्चों द्वारा विद्यालय से लेकर पंचायत भवन तक मानव श्रृंखला बनाकर जन जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को सड़क पर चलने के नियमों को भी बताया गया। बच्चों द्वारा पराक्रम दिवस तथा सड़क सुरक्षा पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में भी प्रतिभाग किया गया।अंत में श्रेष्ठ बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मनोज सिंह , सहायक अध्यापक कौशल कुमार, सिद्धनाथ ,सुनील, राहुल, रामाश्रे, निशा, संगीता व नगीना उपस्थिति रहे।