चोलापुर/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर विकास खण्ड के गोला मोहाव के पास आजमगढ़-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग ओवरब्रिज के समीप शनिवार को लाइफ हेल्थ डायग्नोस्टिक एण्ड पैथोलॉजी सेंटर का उद्घाटन हिन्द केशरी लालजी पहलवान व सकलडीहा चंदौली से विधायक प्रभु नारायण यादव ने संयुक्त रूप से किया। गांव हो या शहर डॉक्टर्स रोगी की जांचोपरांत ही दवा की शुरुआत करते हैं।जो हमारे गांवो में चिकित्सक बैठते हैं रोगी के देखने बाद जांच के लिए आस पास पैथोलॉजी सेंटर नहीं होने के कारण शहर भेजना उनकी मजबूरी हो जाती।ऐसी स्थिति में यहां डायग्नोस्टिक खुलने से लोगों को काफी राहत मिलेगी।उक्त अवसर पर डॉ अभिनव पाण्डेय, प्रबंधक राम अवतार यादव, अक्षय कुमार बबलू प्रधान, अशोक , नवीन, रामसेवक यादव, इत्यादि उपस्थित रहे।