12 C
Munich
Wednesday, March 29, 2023

एसओजी,सर्विलांस व रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा 02 करोड़ 20 लाख के हीरोइन साथ गिरफ्तार किया गया

Must read

सोनभद्र/संसद वाणी
संवाददाता:-संसद वाणी ब्यूरो

अवैध मादक पदार्थ खरीदने एवं बेचने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मिली बड़ी सफलता, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज के कुशल नेतृत्व में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश व मादक पदार्थ बेचने एवं खरीदने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना रॉबर्ट्सगंज, एसओजी/स्वाट, सर्विलांस टीम सोनभद्र के अथक प्रयास से आज मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गैंग के 09 अभियुक्त एवं 01 अभियुक्ता को 02 किलो 180 ग्राम हिरोईन (कीमत रुपया 02 करोड़, 20 लाख) के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके से 01 अभियुक्त फरार हो गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0 67/2023 धारा 8/21 NDPS Act अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है । फरार अभियुक्त की तलाश टीम बनाकर की जा रही है ।
मुखबिर की सूचना पर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, एसओजी/स्वाट, सर्विलांस टीम सोनभद्र द्वारा रॉबर्ट्सगंज घोरावल रोड़ पर स्थित देवपठिया के हाते से 09 पुरुष व 01 महिला को पकड़ा गया तथा मौके से 01 अभियुक्त फरार हो गया। पकड़े गये अभियुक्तों के कब्जे से अलग-अलग पैकेटों में कुल 02 किलो 180 ग्राम हिरोईन (कीमत लगभग दो करोड़ बीस लाख रुपये) बरामद किया गया । पूछताछ करने पर अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोगो का एक संगठित गिरोह है, हम लोग हेरोइन के तस्कर व विक्रेता है । हिरोईन की बड़ी खेप हम लखनऊ से लाकर रॉबर्ट्सगंज व आस-पास के क्षेत्रों में बेचते है । आज इसी चार पहिया वाहन से गोपाल उर्फ विमल राम उपरोक्त लखनऊ से हिरोईन लेकर आया है, जिसे हम सभी अपने विक्रय क्षमता के अनुसार आपस में बाटकर लेकर जाने वाले थे कि पकड़ लिये गये।
गिरफ्तार करने वाली टीम में -क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय, प्रभारी निरीक्षक बालमुकुन्द मिश्रा, थाना रॉबर्ट्सगंज,निरीक्षक मो0 साजिद सिद्दीकी, प्रभारी सर्विलांस,निरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी एसओजी,उ0नि0 प्रमोद यादव, चौकी प्रभारी हिन्दुआरी,उ0नि0 श्रीकान्त राय,उ0नि0 उमेश यादव, हे0का0 जगदीश मौर्या, हे0का0 अतुल सिंह, हे0का0 अमर सिंह, हे0का0 शशिप्रताप सिंह, हे0का0 सौरभ राय, हे0का0 प्रकाश सिंह, का0 अमित सिंह का0 रितेश पटेल, का0 प्रेम प्रकाश चौरसिया, का0 अजीत यादव, का0 सतीश कुमार सिंह स्वाट टीम/एसओजी टीम जनपद सोनभद्र ।
इस सराहनीय कार्य को करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article