12 C
Munich
Wednesday, March 29, 2023

हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आज आयोजित होगा स्वास्थ्य मेला

Must read

हर माह की 14 तारीख को विभिन्न स्वास्थ्य विषयों पर लगेगा मेला

इस बार की थीम है ‘डिवार्मिंग एंड कैंसर – स्क्रीनिंग, रेफरल, मैनेजमेंट’

जनसमुदाय को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की दी जाएगी जानकारी

वाराणसी/संसद वाणी

संवाददाता:- संसद वाणी कार्यालय

सामुदायिक स्तर पर जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए विभाग की ओर से नवीन प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद के सभी आयुष्मान भारत – हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर हर माह की 14 तारीख को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने दी।
सीएमओ ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत जनपद के सभी उपकेंद्र स्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तरीय हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर 14 फरवरी (आज) को स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में जन सामुदाय को स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी भी दी जायेगी। इस बार मेले की थीम ‘डिवार्मिंग एंड कैंसर – स्क्रीनिंग, रेफरल, मैनेजमेंट’ रखी गई है।
नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ एचसी मौर्य ने कहा कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य मेले का आयोजन संयुक्त जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से किया जाएगा। मेले में स्थानीय प्रभावशाली व्यक्तियों एवं पंचायती राज, शहरी स्थानीय निकाय, गैर सरकारी संगठनों से समन्वय स्थापित करते हुए समस्त स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता के संबंध में जन समुदाय को जानकारी दी जाएगी । उन्होंने बताया कि मेले में शहरी मलिन बस्तियों में निवास करने वाले, ईट भट्टों, रेल लाइनों के पास रहने वाले, फैक्ट्रियों में कार्यरत मजदूर या अन्य जन सामान्य को डायग्नोस्टिक सेवाएं, वैलनेस गतिविधियां, औषधि वितरण व टेली मेडिसिन सेवाओं के साथ अन्य प्रकार की प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं भी दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि बाल्यकाल एवं किशोरावस्था संबंधी स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन, गर्भनिरोधक साधन एवं संचारी रोग, सामान्य बीमारियां संबंधी सेवा दी जाएंगी। मेले के सफल संचालन के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article