रेणुकूट/संसद वाणी
निजी औद्योगिक प्रतिष्ठान बिड़ला कार्बन के हाईटेक जन कल्याण ट्रस्ट,रोटरी क्लब और आईएमए हिंडालको के संयुक्त तत्वावधान में मुर्धवा में स्थित ख्रीस्त ज्योति हाईस्कूल परिसर में रविवार को मेगा मेडिकल हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। बिड़ला कार्बन के इकाई प्रमुख आरके रघुवंशी, हिंडाल्को हॉस्पिटल के सीएमओ डॉ भास्कर दत्ता व आईएमए की अध्यक्ष डॉ प्रेमलता यादव की मौजूदगी में शिविर की शुरुआत हुई।इस दौरान बिड़ला कार्बन के इकाई प्रमुख आरके रघुवंशी ने कहा कि उनके संस्थान द्वारा समय-समय पर चिकित्सा शिविर का आयोजन कर जरूरतमंदों की मदद की जाती है ताकि ऐसे लोग शिविर का लाभ उठाकर अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत हो सके। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हिंडालको रेणुकूट इकाई के 26 चिकित्सकों द्वारा आयोजित विशेष शिविर में मलेरिया,त्वचा,नेत्र,स्त्री, बाल,आंख समेत अन्य रोगों से बचाव एवं उपचार की जानकारी दी गई।शिविर में हिण्डाल्को हास्पिटल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भास्कर दत्ता ने कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना चाहिए और समय-समय पर शरीर की जांच कराते रहना चाहिए। रोटरी क्लब की अध्यक्ष डॉ प्रेमलता यादव ने कहा कि नगर व आसपास के क्षेत्र में समय-समय पर ऐसे शिविर लगाकर जरूरतमंदों को इलाज किया जाएगा। शिविर में आसपास के झुग्गी झोपड़ियों व नगर क्षेत्र से आए 481 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण,सुगर जांच,थायराइड जांच,बीपी, नेत्र परीक्षण एवं उपचार किया गया। शिविर के समापन पर बिड़ला कार्बन के रमेश पांडेय ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा पहुंचाने के लिए बिड़ला कार्बन प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर प्रख्यात सर्जन डॉ विनोद राय, डॉ राकेश शर्मा, डाॅ एम आर चक्रवर्ती, डॉ अनिल त्रिपाठी, डॉ डीपी सक्सेना, डॉ शीला सक्सेना,डॉ सुष्मिता पांडेय, डॉ अजय गुगलानी, डॉ मुरली राजू, डॉ शोभित श्रीवास्तव, डॉ प्रदीप कुमार सिंह, डॉ राकेश रंजन, डॉ एके चौधरी, निवेदिता मुखर्जी, रमेश अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
