आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता-: राकेश वर्मा
उत्तर प्रदेश शासन के शासनादेश संख्या एवं मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग 3 जनवरी 2023 में दिए गए निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा माह 05 जनवरी 4 फरवरी 2023 पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रोडवेज के चालकों परिचालकों एवं परिवहन विभाग के प्रवर्तन सिपाही एवं यातायात पुलिस के सिपाहियों तथा आम जनमानस हेतु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रोडवेज बस स्टेशन परिसर आजमगढ़ में किया गया। जिसमें 63 चालकों परिचालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और 13 लोगों को नेत्र संबंधी दिक्कत है जिनको विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा उचित सलाह दी गई। इस मौके पर एआरटीओ प्रशासन सतेंद्र यादव, एआरटीओ प्रवर्तन अतुल यादव, पवन कुमार सोनकर सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक), ARM आजमगढ़, DEPO एवं ARM अंबेडकर DEPO एवं यातायात प्रभारी आजमगढ़ धनंजय शर्मा अपने प्रवर्तन स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।
