मऊ/संसद वाणी
समाजवादी पार्टी जनपद मऊ के जिला पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मऊ के बुनकर समाज के बेटा हाजी इरफान को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने एव जनपद मऊ में हाजी इरफान के मऊ प्रथम आगमन पर जिला पार्टी मऊ के तरफ से जोरदार स्वागत किया गया श्री हाजी इरफान राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी को आजमगढ़ मऊ बॉर्डर से लेकर पार्टी कार्यालय तक कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं तथा बुनकरों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया अपने स्वागत भाषण में श्री हाजी इरफान ने कहा कि मैं यहां से पैदा हुआ हूं यह मऊ बुनकर बाहुल्य शहर है माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से बुनकरों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री काल से आज तक अवगत कराता रहा हूं जिस से प्रभावित होकर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने बुनकरों का नेतृत्व करने का जिम्मेदारी सौंपते हुए पूरे देश में भ्रमण कर पार्टी के हित में और अपने समाज के हित में कार्य करने का जो निर्देश दिया है उससे बुनकर समाज बहुत गदगद है मैं विश्वास दिलाता हूं कि जैसे ही माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने एक बुनकर के बेटा पर विश्वास किया है वैसे ही मैं खरा उतरने का काम करूंगा बुनकर समाज हमेशा समाजवादी पार्टी के साथ ही रहा है और भविष्य में साथ रहेगा जो इतने बड़े सम्मान मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने दिया है पूरा बुनकर समाज माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का ऋणी है लोकसभा चुनाव 2024 में घोसी लोकसभा चुनाव जीतकर पार्टी को सम्मान बढ़ाकर बुनकरों पर दिया हुआ ऋण को उतारना है इसके लिए हम तन मन धन से काम करेंगे और समाजवादी पार्टी को जिताने में पूरा का पूरा दम लगाएंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद के प्रभारी पूर्व मंत्री श्री चंद्रदेव यादव करैली ने कहा कि मऊ जनपद आजमगढ़ से बहुत छोटा जनपद है लेकिन माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने आजमगढ़ के 10 विधानसभा में से केवल 3 राष्ट्रीय कार्यकारिणी में भेजने का काम किया है लेकिन वही मऊ जनपद के 4 विधानसभा में से 5 लोगों को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान देकर जो मऊ जनपद का सम्मान बढ़ाया है राष्ट्रीय अध्यक्ष को इसके लिए जितनी प्रशंसा की जाए कम है। मऊ जनपद प्रदेश का वह जगह है जहां से चिंगारी उठती है और उजाला लखनऊ तक होता है ऐसे क्रांतिकारी धरती पर सबसे अधिक राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान मिलने पर हम माने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री दूधनाथ यादव ने कहा कि जिस तरह से माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने एक बुनकर के बेटा को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय सचिव बनाकर सम्मान दिया है वह बहुत ही सराहनीय है श्री हाजी इरफान को इसके पहले कोई विश्वास नहीं करता था कि हाजी इरफान माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के इतने चाहते हैं लेकिन राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान मिलते ही श्री हाजी इरफान ने सबको चौका दिया है हम अपनों के बीच से राष्ट्रीय कार्यकारिणी में गए श्री हाजी इरफान का स्वागत करते हैं तथा आशा विश्वास करता हूं कि श्री हाजी इरफान एक बुनकर का बेटा होते हुए बुनकर के साथ पूरे मुस्लिम्स संप्रदाय को साथ लेकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे। आज की बैठक में को श्री मुसाफिर प्रसाद यादव, पूर्व राष्ट्रीय सचिव रामहरी चौहान, प्रदेश सचिव नांहकू राजभर महेंद्र चौहान, नि वर्तमान ज़िला महासचिव कुद्दूस अंसारी, पूर्व ज़िला अध्यक्ष अरशद जमाल ,शैलेंद्र यादव साधु, शिव प्रताप यादव मुन्ना,डॉक्टर जयप्रकाश यादव, रामधनी यादव ,रामधनी चौहान श्री पंकज उपाध्याय, शोएब नूमानी, वीरेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, राजेश यादव, गौरव पाण्डेय, लालचन्द यादव, सीता राम्यदाव, बन्ने खान, खुरशीद खान,संभू सोनकर, विनोद यादव, मुख्तार हुसैन, अब्दुस सलाम, अखिलेश यादव, धर्मेंद्र यादव,राहुल निषाद, रामासरे यादव, फैज़ी कारी मुश्ताक, विजय लाल यादव, आदि नेता उपस्थित थे।