कुश्ती टीम की सफलता पर किया गया भव्य स्वागत
पिंडरा/संसद वाणी
तेलंगाना में आयोजित हिंद केसरी एवं नेशनल चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता में टीम की सफलता के बाद मंगलवार को जनपद आगमन पर शिक्षकों व पहलवानो ने भव्य स्वागत किया। भारतीय शैली में कुश्ती महासंघ द्वारा तेलंगाना के एल बी स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कुमारी जया विश्वकर्मा एवं तृप्ति सिंह ने अपने अपने भार वर्ग में रजत पदक तथा लक्ष्मण पहलवान, तनु पहलवान एवं सोनम पहलवान ने अपने अपने लिए ब्रांच मेडल जीता। हिंद केशरी महिला में कु0 अंजली पहलवान ने तृतीय स्थान व हिंद केशरी पुरुष वर्ग में गोपाल पहलवान ने अंतिम आठ में अपना स्थान प्राप्त किया । सोमवार को कैंट स्टेशन पहुचने पर पिंडरा के शिक्षकों व पहलवानो ने टीम यूपी टीम के मैनेजर व पिंडरा ब्लॉक के शिक्षक रामसेवक यादव, कोच रोशन लाल यादव, लालजी यादव, रेफरी, वेद प्रकाश यादव, राजेश शर्मा व लालजी यादव भव्य स्वागत किया।