13 C
Munich
Thursday, March 23, 2023

रामेश्वर में प्राचीन हनुमान जी का किया गया भब्य वार्षिक श्रृंगार

Must read

संसद वाणी /वाराणसी

विश्वनाथ प्रताप सिंह

पंचकोशी मार्ग के तीसरे तीर्थ पड़ाव स्थल रामेश्वर स्थित राधा कृष्ण मंदिर के प्राचीन हनुमान जी का बुधवार  को भब्य वार्षिक श्रृंगार किया गया। श्रृंगार अवसर पर महंत राममूर्ति दास उर्फ मद्रासी बाबा के नेतृत्व में श्रद्धालुओं द्वारा ध्वज यात्रा निकाली गयी।ध्वज यात्रा में जय-जयकार से क्षेत्र भक्तिमय हो गया। प्राचीन हनुमान जी के श्रृंगार पर भजन-कीर्तन व सुन्दर पाठ का आयोजन किया गया।
श्रृंगार अवसर पर”भये प्रकट कृपाला दीन दयाला,जय हनुमान जय  जय हनुमान’ के उदघोष से भक्त भक्ति रस में डूबे रहे।
इस मौके पर श्रद्धालुओं के बीच महंत राममूर्ति दास उर्फ मद्रासी बाबा ने कहा कि हनुमान जी जैसा परोपकारी दूसरा कोई नहीं हुआ।भगवान राम ने अपने मुख से स्वयं हनुमान जी की प्रशंसा की ।”राम व हनुमान” स्मरण करने से सर्वत्र मंगल की प्राप्ति होती हैं।
इस मौके पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। श्रृंगार अवसर पर मन्दिर को आकर्षण ढंग से झालरों व माला फूल से सजाया गया था।मन्दिर परिसर में रात्रि भजन-कीर्तन व सुन्दरपाठ का दौर चलता रहा।सायं काल बाबा दरबार में भक्तों को प्रसाद के लिये भण्डारे का आयोजन किया गया।भक्त हनुमान जी के दर्शन हेतु कतारवद्ध होकर दर्शन पूजन कर परिवार के सुख,समृद्धि की कामना की।इस मौके पर रामजी तिवारी,रविशंकर पाण्डेय,जगापट्टी के ग्राम प्रधान घनश्याम सिंह यादव,मनीष कुमार पाण्डेय,बबलू पांडेय,धर्मेंद्र,शिव शंकर सिंह, विकास कुमार गौड़,ललित नारायण पांडेय,जितेंद्र मौर्य,त्रिभुवन मौर्य,साधु पांडेय,पप्पू गोंड,संजय गुप्ता,राहुल गोड,लालू,अभिषेक,अमित सहित नव युवा समिति के सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article