9.4 C
Munich
Thursday, June 8, 2023

विभागों का कायाकल्प होना सरकार की प्रतिबद्धता– डॉ अवधेश सिंह

Must read

पिंडरा ब्लॉक को वर्षो बाद मिला अपना प्रवेश द्वार।

पिंडरा/संसद वाणी
पिंडरा ब्लॉक मुख्यालय मंगारी को वर्षो बाद अपना नया प्रवेश द्वार मिला। सोमवार को विशिष्ट लोगों की उपस्थिति में नए प्रवेश द्वार और करोड़ो योजनाओ का लोकापर्ण हुआ। इस अवसर पर आयोजित लोकापर्ण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक डॉ अवधेश सिंह कहाकि सरकार हर विभाग को कायाकल्प करने के लिए कटिबद्ध है। उसी का परिणाम है कि आज पिंडरा ब्लॉक नए कलेवर में दिख रहा है। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर सिंह ने कहाकि आज क्षेत्र पंचायत के निधि से पूर्ण हुए 70 परियोजनाओं जिसकी लागत 3 करोड़ 12 लाख रुपए का लोकार्पण होना सरकार की गांव के विकास के प्रतिबद्धता को दर्शाती है। बिना सरकार के सहयोग से यह सम्भव नही है। बीडीओ दीपाकांर आर्य ने कहाकि वर्षो से एक भव्य गेट की जरूरत है थी ,जिससे हम अपना कह सके वह आज पूर्ण हुआ। इसके पहले किसानों के जमीन से होकर ब्लॉक परिसर में घुसना पड़ता था।
कार्यक्रम के पूर्व लगभग 6 लाख रुपये की लागत से बने प्रवेश द्वार व इंटरलॉकिंग का लोकापर्ण पूजन व फीता काटकर अतिथिद्वय द्वारा किया गया। अध्यक्षता पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह, स्वागत ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र सिंह संचालन जेपी दूबे व धन्यवाद एडीओ पंचायत अशोक चौबे ने दिया।
कार्यक्रम के दौरान बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास विभाग, नमामि गंगे, स्वच्छता मिशन व आजीविका मिशन के स्टॉल भी लगाया गया।जिसे अतिथिद्वय ने देखा और सराहना की।
इस दौरान जिलाध्यक्ष हंसराज मिश्रा, जिलामंत्री फौजदार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह, जिलाध्यक्ष किसान सभा रामप्रकाश सिंह, सीडीपीओ आर एन सिंह, बीईओ देवीप्रसाद दुबे, डॉ अनुपम सिंह, एडीओ सहकारिता प्रिंयका मिश्रा, सुधीर सिंह, सन्दीप सिंह, प्रवीण तिवारी, अभिषेक राजपूत, दिनेश सिंह, जगदीश सिंह, सन्तोष सिंह समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article