पिंडरा/संसद वाणी
पिंडरा विस् क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक सोमवार को पिंडरा स्थित कार्यालय पर हुई। जिसमें प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लखनऊ से लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न पर आक्रोश व्यक्त किया और चेतावनी दी कि यदि उत्पीड़न बन्द नही हुआ तो कार्यकर्ता सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे। वही कड़कड़ाती ठंड में तहसील प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर अलाव न जलाने की निंदा करते हुए लाखों के हो रहे घोटाले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए सक्रिय करने के निर्देश दिए गए।
बैठक की अध्यक्षता विस अध्यक्ष ऊदल पटेल व संचालन श्रवण कुमार धन्यवाद महासचिव हरिश्चंद यादव ने दिया।
बैठक को प्रदेश सचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ के पंधारी यादव, व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश सचिव नंदलाल जायसवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, बाबा यादव,लक्ष्मीनारायण पटेल, अरविंद पटेल, अजित पटेल व कुर्बान अली ने सम्बोधित किया। बैठक में दर्ज़नो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओ का उत्पीड़न सरकार बन्द करे

- Advertisement -