राष्ट्रीय खेल हाकी के प्रति ग्रामीण बालक बालिकाओं को प्रोत्साहित करना सबसे बेहतर कार्य है–रोहनिया विधायक डा सुनील पटेल
रोहनिया/संसद वाणी
गंगापुर एकेडमी द्वारा आयोजित, गंगापुर इण्टर कालेज के मैदान पर 37 वी प0 कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन खेला गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ सुनील पटेल, अधिशासी अधिकारी अजीत कुमार सिंह, हरे राम कसौधन, डॉ विपिन बिहारी ने स्वर्गीय पंडित कृष्ण देव उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसमे चार क्वाटर फ़ाइनल मैच खेला गया, पहला क्वाटर फाइनल मैच मालवीया बी एच यू बनाम विवेक अकैडमी के बीच खेला गया जिसमें विवेक अकैडमी ने २-० से जीत दर्ज की
तथा दुसरा मैच वाराणसी हॉस्टल बनाम डी एच ए भदोही के बीच रहा जिसने डी एच ए भदोही को वॉकओवर के ज़रिए सेमीफ़ाइनल में प्रवेश की, और तीसरा मैच सन सिटी स्कूल गंगापुर बनाम बी एल डब्लू वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें बी एल डब्लू वाराणसी ने ५-१ से जीत दर्ज की, एवं चौथा मैच गंगापुर एकेडमी बनाम कैण्ट स्टार वाराणसी के बीच खेला गया गंगापुर एकेडमी के खिलाड़ी कुनाल राजभर ने २३ वे मिनट में गोल कर अपने टिम को बड़त दिला दी कैंट स्टार की तरफ़ से जवाब में २४ वे मिनट में अपने टिम को १-१ से बराबरी कर दी गंगापुर एकेडमी की तरफ़ से ५२ वे मिनट में अमन मौर्या ने गोल कर टिम को २-१ से बड़त बना दिया यही स्कोर आखरी तक बना रहा जिसमे गंगापुर हाकी एकेडमी सेमीफाइनल में बनाया जगह कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ सुरेश पटेल,रामाश्रय राजभर, राजेश राजभर, क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद हुसैन अंसारी,रोहित मोदनवाल,प्रदीप सिंह,अवधेश लाल मौर्य सहित कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रधान विजय राजभर एवं धन्यवाद ज्ञापन सभासद चरण दास गुप्ता ने किया।