13 C
Munich
Thursday, March 23, 2023

मोबाइल टावरों से उपकरण चुराने वाले गिरोह का खुलासा, 15 लाख के सामान व 3 वाहन बरामद समेत 15 अभियुक्त गिरफ्तार

Must read

आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा

जनपद आज़मगढ़ की स्वात टीम व जहानागंज पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगे मोबाइल टावरों से बैट्री व अन्य उपकरणों की चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए अंतर्जनपदीय गैंग से जुड़े 15 लोगों को गिरफ्तार कर 15 लाख कीमत के चुराये गये उपकरणों के साथ घटनाओं में प्रयुक्त 3 चारपहिया वाहन तथा लगभग 32 हजार रुपए बरामद किया है। जो पहले रैकींग कर घटना को अंजाम देते। पुलिस गिरोह के अन्य साथियों की गिरफ्तारी में जुटी। पुलिस के अनुसार बीते 17 जनवरी को जहानागंज क्षेत्र के बुंदा गंभीरवन ग्राम में लगे मोबाइल टावर से बैट्री व अन्य उपकरणों की चोरी का आरोप लगाते हुए टावर संचालन ने जहानागंज थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस तरह की घटनाएं जिले के अतरौलिया व सिधारी थाने में भी दर्ज कराई गई थी। इन घटनाओं को लेकर पुलिस कार्रवाई में लगी जहां जहानागंज थाना प्रभारी को बीते देर शाम सूचना मिली कि टावरों से बैटरी व अन्य सामानो की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य बोलेरो व पिकअप वाहन पर सवार होकर सठियांव से जहानागंज की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम क्षेत्र के बजहां पुलिया के समीप घेरेबंदी की। कुछ देर बाद सठियांव के तरफ से आ रहे बोलेरो व पिकअप को रोका गया। पुलिस वालों को देखकर बोलेरो व पिकअप मे सवार व्यक्ति पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने भाग रहे 6 लोगों को दबोच लिया। पकड़े गए लोगों को थाने लाकर की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े अन्य लोग तथा चोरी का माल खरीदने वाले 9 और लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये लोगों में बोलेरो चालक निहाल अहमद, सन्तोष पाण्डेय, सुरेन्द्र मद्धेशिया उर्फ छोटा खलील, विनोद वर्मा, गोल्डेन यादव पिकअप चालक, जशवन्त कुमार उर्फ झिनक बताए गए हैं। गिरफ्तार अभियुक्तों के बताने पर पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले ने मनोज यादव, मोहम्मद सालेह उर्फ राजू, खलीलउल्लाह, संजय जायसवाल, प्रदीप पाल उर्फ पप्पू, संजय ठठेरा, जयप्रकाश, किशन गुप्ता, विनोद ठठेरा बताये गये। एसपी सिटी ने बताया कि यह जौनपुर का लीड गैंग है, जिस पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इनके तीन साथियों को भी जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा। इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई कर संपत्ति जब्ती करण की भी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article