भाजपा की बैठक में कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
वाराणसी/संसद वाणी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से अब काशीवासियों के घर पर जाकर नेत्र परीक्षण होगा, जिसके लिए विशेष टीमों का गठन कर दिया गया है। इस अभियान को वार्ड के आधार पर चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने का जिम्मा चित्रकूट स्थित श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट (संस्थापक श्री रणछोड़दास जी) के माध्यम से संपन्न किया जाएगा।
उक्त संदर्भ में शुक्रवार को सर्किट हाउस में विधानसभा वार बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा जी ने कहा कि “स्वस्थ्य दृष्टि समृद्ध काशी” अभियान के माध्यम से प्रत्येक काशीवासियों के घर पर निशुल्क नेत्र परीक्षण संपन्न कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस कड़ी में सर्वप्रथम 50 वर्ष के ऊपर के लोगों का स्क्रीनिंग करा कर नेत्र परीक्षण कराया जाएगा। यदि उन्हें नेत्र से संबंधित कैटरेक्ट, मोतियाबिंद, ग्लूकोमा, अर्धकपारी जैसे किसी भी प्रकार की समस्या होती है, दिखने में कम या रोशनी एकदम नहीं रहता है उसकी पूर्णतया निशुल्क जांच कराई जाएगी तथा उन्हें चश्मा भी उपलब्ध कराया जाएगा और उन्हें यदि ऑपरेशन की जरूरत पड़ेगी तो चित्रकूट स्थित सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट द्वारा संचालित सद्गुरू नेत्र चिकित्सालय ले जाकर निशुल्क ऑपरेशन करेंगे। उन्हें आने-जाने, रहने, खाने-पीने की भी सुविधा प्रदान कराई जाएगी।
उन्होंने बैठक में उपस्थित मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, सभी पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, वार्ड अध्यक्ष, मीडिया, सोशल मीडिया तथा आईटी सेक्टर को सहयोग करने का निर्देश दिया।
श्री ओझा ने कहा कि पीएम मोदी की सोच कि दिसंबर 2023 तक काशी के 50 वर्ष के ऊपर के लोगों की दृष्टि की समस्या पूर्णतः दूर हो जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कम उम्र के लोगों के साथ भी समस्या है उनका भी निवारण कराया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस ट्रस्ट के माध्यम से डेढ़ लाख ऑपरेशन प्रतिवर्ष होता है। यहां पर 120 रेजिडेंट डॉक्टर है जो फुल टाइम कार्य करते हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी ने बताया कि काशी में प्रत्येक वार्ड में 60 लोगों की टीम लगाकर सर्वे कराया जाएगा जिसमें ट्रस्ट के लोग, आशा कार्यकर्ती बहनें, प्राथमिक स्वास्थ्य चिकित्सा केंद्र के लोग शामिल रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने उपस्थित कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि इस अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सालय का लाभ सभी काशी वासियों को उपलब्ध कराने में पूर्णतया सहयोग करें।
इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश सह प्रभारी सुनील ओझा, क्षेत्रीय अध्यक्ष महेश चन्द्र श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी संदीप चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक मौर्या, सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट के भास्कर पांडेय, तरूणेंद्र पयासी, अशोक पटेल, अभिषेक मिश्रा, नवीन कपूर, आत्मा विशेश्वर, जगदीश त्रिपाठी, नरसिंह दास, इंजीनियर अशोक यादव, महानगर मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, शैलेंद्र मिश्रा, मधुप सिंह, नीरज जायसवाल, दिलीप साहनी, डॉ रचना अग्रवाल सहित सभी मंडल अध्यक्ष, सभी पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, मंडल महामंत्री, वार्ड अध्यक्ष, सोशल मीडिया, आईटी मीडिया के पदाधिकारी उपस्थित रहे।