आईआईटी मुंबई और ब्रिटिश काउंसिल मिलकर आयोजित कराती हे परीक्षा
दानगंज /संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में क्षेत्र के उमा मेमोरियल पब्लिक स्कूल ढेरही लखनपुर की चार छात्राओं को मैडल मिलने से क्षेत्र मे हर्ष व्याप्त है
प्रतियोगिता का आयोजन सम्पूर्ण भारत सहित विश्व के एक दर्जन देशों में आयोजित हुई थी मेडल पाने की जानकारी संस्था के प्रबधक तारा देबी ने बताया कि ब्रिटिश काउंसिल, आईआईटी मुंबई और साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विगत दिनों सामान्य ज्ञान का ओलंपियाड आयोजित कि थी जिसमें विधालय की छात्रा सृष्टि सोनी दानगंज, रिया भारती लखनपुर, तान्या चौबे बभनपुरवा और अनामिका कुमारी ने अपने वर्ग में मैडल प्राप्त किया है मैडल मिलने की जानकारी मिलते ही मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देने वालों का तांता लग गया।