वाराणसी/संसद वाणी
राष्ट्रीय समता पार्टी के संयोजक बिहार के जिला छपरा ग्राम बंगरा भानुप्रताप सिंह के गृह प्रवेश के दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी के पूर्व सांसद घोसी लोकसभा हरिनारायण राजभर ने मा0 सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के लिये जिस भाषा का इस्तेमाल किया है वह राजनीति में स्वीकार नही किया जा सकता, राजनेता को अमर्यादित लहजे में किसी नेता को अशब्द बोलना निंदनीय है। इस तरह के नेता समाज का कभी कल्याणकारी सोच नही हो सकता जनता अपने नेता से सुविचार की उम्मीद करती है जो लोग उनके विवादित बयान पर मुहर लगाने का काम कर रहे उनको नेता नही कहा जा सकता वो मानसिक रोगी कहा जाता है, जनता के द्वारा चुने गये जन प्रतिनिधि को अमर्यादित बातों से दूर रहना चाहिये।