वाराणसी/संसद वाणी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने युवा समाजसेवी एवं कैंसर व अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीजों को आर्थिक सहायता दिलाने हेतु सदैव समर्पित रहने वाले बबलू बिन्द द्वारा लिखी पुस्तक का विमोचन किया। पुस्तक का विमोचन करते हुए उन्होंने कहा कि इस पुस्तक में कैंसर व अन्य गम्भीर बीमारियों से ग्रसित गरीबों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए समाजवादी सरकार में चलाई गयी योजनाओं का गहराई से विश्लेषण किया गया है और अब तक जितने भी मरीजों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गयी है, उनका विवरण उल्लिखित है।
इस अवसर पर अखिलेश यादव ने समाजसेवी बबलू बिन्द की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारी सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक कर आर्थिक रूप से कमज़ोर मरीजों को आर्थिक मदद करने की बबलू बिन्द की मुहिम अत्यंत सराहनीय है। ऐसी योजनाओं से प्रदेश के उन गरीबों को बहुत राहत मिली है जो महंगा इलाज करा पाने में असमर्थ थे। श्री अखिलेश यादव जी ने अपनी प्रेसवार्ता में विश्वास जताया कि बबलू बिन्द द्वारा चलाई जा रही सेवा व मिशन की मुहिम बड़े स्तर पर पूरे देश के गरीबों को लाभ पहुंचाएगी।
युवा समाजसेवी बबलू बिन्द ने कैंसर व अन्य गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीजों से मिलकर उन्हें समय देने के लिए श्री अखिलेश यादव जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनका आभार प्रकट किया है। अखिलेश यादव द्वारा हुए काशी के समाजसेवी बबलू बिन्द के इस सम्मान से नगरवासियों में काफी हर्ष व्याप्त है। पूर्व पार्षद वरुण सिंह ने बबलू बिंद के पुस्तक विमोचन पर हर्ष व्यक्त करते हुए युवाओं से जनसेवा को धर्म मानकर कार्य करने की अपील किया ।