23.1 C
Munich
Wednesday, May 31, 2023

यातायात के नियमो का पालन करें और तेज गति से वाहन न चलाये-कमलकिशोर आईएएस*

Must read

सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत हरहुआ मे मानव श्रृंखला बनाई गई।

हरहुआ/संसद वाणी

संवाददाता:-विश्वनाथ प्रताप सिंह

सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत हरहुआ मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/बीडीओ हरहुआ कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण के नेतृत्व मे मानव श्रृंखला बनाई गई।मानव श्रृंखला मे सैकड़ो कर्मचारी और शिक्षको ने ब्लाक मुख्यालय के सामने वाराणसी सिंधोरा रोड पर एक दूसरे का हाथ पकड़कर मानव श्रृंखला बनाई।कर्मचारियो ने सड़क पर आने जाने वाले बाइक चालको को जो बगैर हेल्मेट के थे,उन्हे रोक रोक कर हेल्मेट लगाने के लिए आग्रह किया और यातायात के नियमो के पालन करने की अपील की।इस के बाद ब्लाक परिसर मे सभी कर्मचारियो और शिक्षको को संबोधित करते हुए कंडारकर कमलकिशोर देशभूषण आईएएस ने कहा कि वाहन को तेजगति ने न चलायें और यातायात के नियमो का अनुसरण करें क्योकि आपके पत्नी बच्चे आपका घर पर इंतजार कर रहे होते है।सामान्य गति से वाहन चलाकर हम खुद को और दूसरो को भी दुर्घटना से बचा सकेंगे।मानव श्रृंखला बनाने के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार दूबे,सीडीपीओ रमेश यादव,एडीओ सहकारिता अवधेश सिंह,एडीओ पंचायत मयंक मोहन गौड़,रवीन्द्र यादव ,सतीश यादव,शैलेन्द्र सिंह,दिनेश राजभर सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article