संवाददाता:-महेश यादव चोलापुर विकास खंड के ग्राम सभा कपीसा (तराँव) न्याय पंचायत पर झंडा रोहण किया गया मुख्य अतिथि अरविन्द सिंह (ग्राम पंचायत अधिकारी) चोलापुर विकास खंड रहे, झंडा रोहण अजीत सिंह ग्राम प्रधान के द्वारा किया गया| संजय सिंह, रविंद्र नारायण सिंह (मुन्ना ), कंचन चौहान,व सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण थे सभी ग्रामीणों के लिए मिष्ठान की व्यवस्था ग्राम प्रधान अजित सिंह द्वारा किया गया था। वहीं ग्राम सभा भीदुर प्राथमिक विद्यालय पर ग्राम प्रधान दयाशंकर यादव दयालु ने ध्वजारोहण किया काफी संख्या में बच्चे व ग्रामीण व मुख्य अतिथि ग्राम विकास अधिकारी सचिन त्रिपाठी ,भैयालाल उपस्थित रहे