12 C
Munich
Wednesday, March 29, 2023

हिन्दू सेना रक्षा दल का ध्वजारोहण कार्यक्रम संपन्न

Must read

चौबेपुर/संसद वाणी

संवाददाता:-विश्वनाथ प्रताप सिंह

क्षेत्र के उमरहा बाजार मे पेट्रोल पम्प पर हिन्दू सेना रक्षा दल का ध्वजारोहण का कार्यक्रम था जिसमे विश्व हिन्दू परिषद क़े काशी महानगर क़े उपाध्यक्ष धीरज सिंह जी को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया था जिसमे बजरंगदल क़े गौतम बुद्ध प्रखंड क़े पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया था जिसमे मुख्य रूप से विशाल मिश्रा, अर्पित जायसवाल, मनोज पाण्डेय अश्विनी, अशोक, राकेश प्रजापति, निरज गुप्ता, रिंकू पटेल, शानू गुप्ता राजेश प्रजापति परमहंस गुप्ता दीपक जायसवाल नारायण भारद्वाज आशीष कुमार अनुराग मिश्रा आदि थे। सर्वप्रथम ध्वजारोहण, राष्ट्रगान पुनः सरस्वती वंदना का उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर भारी तादात मे नववुवाको ने बजरंगदल कि सदस्यता ग्रहण किया इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्रीमान धीरज सिंह जी ने हिन्दू राष्ट्र कि ओर बढ़ते हुए कदम और हिन्दू एकता क़े प्रयासों को जन जन तक ले जाने का महामंत्र दिया। उधर लोहिया नगर कालोनी मे गौतम बुद्ध प्रखंड का 5 वर्षो से हर वर्ष 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस पे ध्वजारोहण और तिरंगा यात्रा निकलता है आज सहमंत्री संजय सिन्हा जी क़े अनुपस्थिती क़े कारण तिरंगा यात्रा टाल दिया गया लेकिन ध्वजारोहण का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी क़े कार्यकर्ताओ द्वारा लोहिया नगर कालोनी मे सिन्हा जी हाते मे मनाया गया गौतम बुद्ध प्रखंड क़े मंत्री अजय कुमार उपाध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव जी ने ध्वजा फहरा कर सबको शुभकामनायें दी मिष्ठान वितरित किया रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाए और भारत माता कि आरती कि इस अवसर पर मुन्ना सिंह, अनुज सिन्हा, अनुराग श्रीवास्तव, मीना देवी आनंद सिन्हा, रितिक सिन्हा, चंद्राकला, किरण, गुड़िया आदि उपस्थित थे

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article