रोहनिया/संसद वाणी
संवाददाता:-कमलेश गुप्ता
गंगापुर एकेडमी द्वारा आयोजित, गंगापुर इण्टर कालेज के मैदान पर 37 वी प0 कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के तीसरे दिन दो सेमीफ़ाइनल मैच खेला गया।
वही पहला सेमीफाइनल मैच डी एच ए भदोही बनाम विवेक अकैडमी के बीच खेला गया जिसमें विवेक अकैडमी ने ६-० से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया तथा
दुसरा सेमीफाइनल मैच गंगापुर एकेडमी बनाम बी एल डब्लू वाराणसी के बीच खेला गया जिसमें गंगापुर हाकी एकेडमी ने 4 गोल कर बी एल डब्लू को हराकर फाइनल में जगह बनाया।
जिसमे आज गंगापुर हाकी एकेडमी तथा विवेक एकेडमी के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा।
आज के कार्यक्रम मुख्य अतिथि संजय गुप्ता , घनश्याम जैन ,प्रदीप जायसवाल , दीपक मौर्य एव विशिष्ट अतिथि बबलू मौर्य , अभिषेक यादव डीएम , सुमित सिंह , मनीष गुप्ता , डा राम अवध ,श्री राम केसरी, चरन दास गुप्ता,अवधेश मौर्या प्रदीप सिंह रहे है।
कार्यक्रम संचालन रोहित मोदनवाल तथा धन्यवाद ज्ञापन विजय राजभर किया।