चोलापुर/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर थाना क्षेत्र के हरदासी पुर ग्राम के विजय कुमार पुत्र रामअवध राम ने आरोप लगाया कि सोमवार को दोपहर में उसके पाटीदार अखिलेश पुत्र रामजग ,जंगबहादुर पुत्र रामसेवक ,गोविंद पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ,निरहू पुत्र राजेन्द्र ये लोग मेरे घर पर मेरे भाई अजय कुमार ,चाचा अवध नारायण, व मेरी माता मोबनदेई से मार पीट कर घायल कर दिया जिससे काफी चोटे आयी है ।जिसकी लिखित सूचना चोलापुर थाने पर दिया गया और न्याय की गुहार लगाई है ।