आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
आजमगढ़ के कलेक्ट्रेट क्षेत्र में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के नेतृत्व में प्रबुद्ध जनों ने रामचरितमानस पर पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य के द्वारा बोले गए आपत्तिजनक शब्दों का विरोध करते हुए उनका पुतला फूंका गया। बताते चलें कि इस दौरान अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय पदाधिकारी कुंदन तिवारी ने कहा कि सनातन धर्म को दबाने के लिए जिस प्रकार से आजकल प्रतिकूल टिप्पणी की जा रही है वह बहुत निंदनीय है। हिंदू धर्म शास्त्र के अलावा अन्य भी धर्मशास्त्र जिससे करोड़ों लोगों की जन भावना जुड़ी रहती है उस पर अपने वोट हित को साधने के लिए राजनेताओं द्वारा जो प्रतिकूल टिप्पणी की जाती है वह निंदा का विषय है। इसी को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या के पुतला को फांसी लगाकर फूंका गया है।