आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:- राकेश वर्मा
पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ शातिर बदमाश जितेंद्र यादव……..
घायल बदमाश जितेंद्र यादव ने कल भरी पंचायत में प्रधान पक्ष पर चलाई थी ताबड़तोड़ गोलियां…….
गोलीबारी में एक युवक हिमांशु सिंह की मौके पर हो गई थी मौत जबकि दो अन्य हुए थे गंभीर रूप से घायल………
घटना के बाद से ही पूर्व प्रधान पक्ष चल रहा था फरार………
आज जिला छोड़कर गैर प्रांत भागने के दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ने का किया था प्रयास……….
पुलिस से घिरता देख जितेंद्र यादव ने पुलिस टीम पर की थी ताबड़तोड़ फायरिंग……….
पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हुआ बदमाश, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज………..
इस पूरे मामले में पूर्व प्रधान घूरे सिंह समेत पांच लोग हैं नामजद……….
अन्य फरार चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दे रही है दबिश……..
मेहनाजपुर थाना क्षेत्र के मेहनाजपुर-गाजीपुर रोड पर हुई मुठभेड़………
