रोहनिया/संसद वाणी
क्षेत्र के नगर पंचायत गंगापुर सुईचक तकिया पर बुनकर जब्बार के मकान में बिजली के शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लग गई जिससे अंदर रखें गृहस्ती सहित कीमती सामान जलकर राख हो गई
जब्बार द्वारा बताया गया कि देर शाम 4:30 बजे मेरी पत्नी घर के बाहर कार्य कर रही थी और घर के अंदर से धुआं निकलते देख शोर मचाने लगी जब तक आस पड़ोस के लोग पहुंचते तब तक आग पूरे कमरे को अपने चपेट में लिया जिससे कमरे में रखे गृहस्ती का सामान कूलर, फ्रिज, पंखा ,एलईडी टीवी, तिजोरी में रखे 25 हजार रुपए सहित अन्य कीमती समान जलकर राख हो गया।

