शिक्षक संकुल बैठक में 20 शिक्षक व 5 शिक्षक शंकुल हुए शामिल।
रामेश्वर/संसद वाणी
संवाददाता:-विश्वनाथ प्रताप सिंह
निर्धारित कार्य योजना के अंतर्गत विकास खंड सेवापुरी के न्याय पंचायत बरेमा एवं न्याय पंचायत भिटकुरी के शिक्षक संकुल का बैठक आयोजित हुआ। जिसमें विभिन्न विद्यालयों से लक्ष्य प्राप्ति हेतु कार्ययोजना बैठक में शामिल हुए। न्याय पंचायत बरेमा के शिक्षक संकुल बैठक में सहायक उप शिक्षा निदेशक बेसिक मंडल वाराणसी अवध किशोर सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी संजय यादव सम्मिलित हुए। बैठक में कक्षा 1 से 2 तक पढ़ाने वाले शिक्षकों द्वारा अपनी जिज्ञासा,अपेक्षा को बैठक में उपस्थित अन्य शिक्षकों के बीच साझा किया गया। आए हुए समस्या पर शिक्षकों ने सामूहिक रणनीतियां बनाया और उसे लागू करने के लिए उपकरण बनाकर डेमो प्रदर्शन किया।बैठक में सहायक शिक्षा निदेशक द्वारा टिप्स देते हुए कहा कि शिक्षकों की योजना प्रशंसनीय है इसे अगर कक्षा कक्ष में सभी मनोयोग के साथ क्रियान्वित करेंगे तो निश्चित ही हम जल्द ही लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे। उन्होंने इस लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रतिभागियों के बीच शपथ भी कराया। खंड शिक्षा अधिकारी सेवापुरी संजय कुमार यादव ने शिक्षकों की ओर से मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक को विश्वास दिलाया कि जिस रूप से यहां के शिक्षक इस कार्य में लगे हैं मार्च 2023 तक इस विकासखंड को निपुण बना देंगे। इस बैठक में एआरपी शिवकुमार मिश्र,दिनेश चंद्र एलएलएफ संस्था की ओर से विनीत अग्रवाल,शिव नाडर फाउंडेशन की ओर से अरुण पाल तथा नोडल शिक्षक संकुल प्रदीप शुक्ला शिक्षक संकुल मुकुल मौर्य,अजीत कुमार,संदीप कुमार,शैलेंद्र विक्रम और समस्त प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।