दानगंज/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी प्रभारी अरुण प्रताप सिंह के सूझ बूझ से दानगंज बाजार से एक बोलेरो गाड़ी चोरी होने से बच गई रात्रि गस्त के दौरान संदेह हुआ कि गाड़ी चोर गाड़ी लेकर फरार हो रहे है पीछा करने पर बोलेरो गाड़ी चोरो को पुलिस जगह जगह नाकेबंदी करके घेर लिया और घिरता देख गाड़ी चोर लगभग मुर्दहा के पास बोलेरो गाड़ी व स्कार्पियो को छोड़ भाग गए, चोरो की संख्या लगभग आधा दर्जन रही, जांच करने पर उसमे से चाकू व अन्य सामान बरामद हुआ,बरामदगी में चौकी प्रभारी दानगंज अरुण प्रताप सिंह व पुलिस कांस्टेबल आशुतोष सिंह, आनन्द व अन्य के इस कार्य की काफी सराहना की गई ।
