आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
राज्य नगरीय विकास अभिकरण के निदेशक व उपनिदेशक ने लखनऊ में आजमगढ़ के डूडा के परियोजना अधिकारी अरविंद कुमार पांडेय को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसकी जानकारी परियोजना अधिकारी ने विकास भवन स्थित कार्यालय में दी। शहर मिशन प्रबंधन इकाई जिला नगरीय विकास अभिकरण आजमगढ़ को डेएनयूएलएम के घटक एसएमआईडी के अंतर्गत समूह को आरएफ तथा एसआईपी के अंतर्गत ऋण प्रदान करने हेतु वित्तीय वर्ष 2022-2023 के तृतीय त्रैमास के लक्ष्य के सापेक्ष उल्लेखनीय कार्य पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है। डूडा के परियोजना अधिकारी अरविंद पांडे ने बताया कि दीनदयाल राष्ट्रीय आजीविका मिशन के अंतर्गत डूडा के छोटे व्यवसायियों को इंडिविजुअल और ग्रुप लोन में उपलब्धि को लेकर यह प्रदान किया गया है। जिसमें ग्रुप लोन 4 का लक्ष्य था चारों को पूरा किया गया। इसके अलावा रिवाल्विंग फंड 39 समूह को देना था। 40 को दिया गया। वही एसीपीआई के अंतर्गत इंडिविजुअल लोन ₹2,00,000 का 70 को देना था जिसमें से 63 लोगों को प्रदान किया गया। जो की त्रैमास में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा।