23.1 C
Munich
Wednesday, May 31, 2023

चालकों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षित/जागरुक किया गया

Must read

आज़मगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा

सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने के सम्बन्ध में आज भवरनाथ निकट पाइलेंट वर्कशाप, जनपद आजमगढ़ में शासन के निर्देशानुसार बस, ट्रक, आटो, टैम्पो, टैक्सी आपरेटर्स एसोसिएशन के सहयोग से चालको/ परिचालकों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में प्रशिक्षित/जागरुक किया गया। जिसमें सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव, सहायक सम्मानीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आजमगढ़, अतुल कुमार यादव सहायक सम्मानीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) आजमगढ़, पवन कुमार सोनकर, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) आजमगढ़ यातायात निरीक्षक धनन्जय उपस्थित रहें। वाहन स्वामी/चालक/परिचालक एवं अन्य जन सामान्य द्वारा भी प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में कुछ महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर सत्येन्द्र कुमार सिंह यादव, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आजमगढ़ द्वारा उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि चालकों जब भी अपने ट्रक/ बस को संचालित करे तो सर्वप्रथम वाहन की हेडलाईट वाईपर ब्रेक, टायरों के हवा का दबाव इत्यादि भौतिकरूप से जाँच पड़ताल करके ही वाहन को करे। चालको को विशेषरूप से निर्देशित किया गया कि शारीरिक/ मानसिकरूप से स्वस्थ रहने पर ही वाहन का संचालन करे। वाहनस्वामी एवं अन्य के द्वारा दिये गये दबाव में वाहन कदापि न संचालित करें सड़क सुरक्षा माह मनाये जाने का प्रमुख उददेश्य यह है कि देश/प्रदेश/जनपद स्तर पर पिछले वर्ष में घटित दुर्घटनाओं एवं उनमें घायल/मृतको की संख्या में 10 प्रतिशत की कमी लाना है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी यही उददेश्य है कि आजमगढ़ में सभी विभागो एवं ट्रक बस यूनियन के सहभागिता से उपरोक्त लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। पवन कुमार सोनकर, सम्भागीय निरीक्षक, (प्राविधिक) आजमगढ़ के द्वारा अपने सम्बोधन में कामर्शिलय वाहनों में जिन महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जाँच की जाती है, उसके सम्बन्ध में प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित चालको/परिचालको तथा अन्य जन सामान्य को प्रशिक्षित किया गया।

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article