दानगंज/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर थाना क्षेत्र के दानगंज चौकी अंतर्गत वाराणसी आज़मगढ़ नेशनल हाईवे नं 233 तराँव गांव के पास मंगलवार भोर में लगभग 4 बजे के समय ट्रेलर ने खड़ी हाइवा ट्रक से भीषण टक्कर मार दी जानकारी के अनुसार वाराणसी से आजमगढ़ की ओर जा रही ट्रेलर NL 01 AC 7063 जिसके ऊपर हैवी मशीन लदी हुई थीं तड़के 4 बजे के लगभग अचानक खड़ी हाइवा ट्रक UP65JT 0188 में भीषण टक्कर मारा जिसके उपरांत ट्रेलर चालक की मौके पर ही मौत हो गयी ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया सूचना मिलने पर थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी, चौकी इंचार्ज अरुण प्रताप सिंह मय फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुचे।टक्कर इतना तेज हुआ कि चालक के केविन को जगह जगह से काट कर किसी तरह निकाला गया।जानकारी के अनुसार मृतक प्रदीप तिवारी उम्र 35 वर्ष पुत्र शारदा तिवारी निवासी नौतन ठाकरहा पश्चिमी चंपारण मधुबनी बिहार का निवासी है।लोगो के अनुसार दुर्घटना ड्राइवर के नीद में होने की वजह से गाड़ी जा के पीछे से टकरा गई पुलिस तत्काल मृतक बॉडी को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिये शहर को भेज दिया