आजमगढ़/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
महान समाजवादी चिंतक छोटे लोहिया के नाम से विख्यात, पूर्व केंद्रीय मंत्री, स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर सपा पार्टी कार्यालय पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे देश के ईमानदार प्रखर समाजवादी, संघर्षों के प्रतीक, अन्याय व अत्याचार के खिलाफ लड़ने वाले निर्भीक व निडर नेता थे डॉक्टर लोहिया जी के साथ रहकर उस समय राष्ट्रीय एस. वाई. एस संगठन में मेहनत व संघर्ष कर इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संगठन के पदाधिकारी बनकर अपने संघर्षों , विद्वता व विचारों के आधार पर चार बार लोकसभा व तीन बार राज्यसभा के सदस्य रहे दोनों सदनों में उन्होंने गरीबों, किसानों, मजदूरों की बातों को मुस्तैदी से उठाया। डॉक्टर लोहिया, चरण सिंह के आदर्शों पर चलकर धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव के समाजवाद को आगे बढ़ाने का काम किया उन्होंने कहा था मेरी इच्छा है कि मैं गरीबों, किसानों के लिए उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए इलाहाबाद में अपने प्राण त्याग। ऐसे लोग आज भी प्रासंगिकहै। मोदी की तानाशाही सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए उनसे प्रेरणा लेकर संघर्षों के बल पर उनकी ऊंचाइयों को पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर गोरखपुर- फैजाबाद खण्ड स्नातक एम.एल.सी प्रत्याशी करुणा कांत मौर्य, द्रोपदी पांडेय, वीरेंद्र कुमार यादव, अजीत कुमार राव, वीरेंद्र यादव, डॉक्टर संतोष कुमार यादव, कन्हैया यादव, जगदीश प्रसाद, संतलाल विश्वकर्मा, विवेक सिंह आदि लोग उपस्थित थे।