हाथीपांव से बचने के लिए दवा खाएं और बीमारी से सुरक्षित रहें – डीएम
करीब 47 लाख आबादी को दवा खिलाने का लक्ष्य
घर–घर जाकर खिलायी जायेगी फाइलेरिया से बचाव की दवा
आजमगढ/संसद वाणी
संवाददाता:-राकेश वर्मा
10 लेकर 27 फरवरी तक चलने वाले फाइलेरियां उन्मूलन कार्यक्रम की आज शुरूआत हुई। कलेक्टेट परिसर में मंडलायुक्त, डीएम ने भी फाइलेरियां उन्मूलन का शुभारंभर किया। इसके साथ ही जनपद में इस अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर लोगों को दवा खिलाई जायेगी। आज कलेकटेट परिसर में जिला मलेरिया अधिकारी की अध्यक्षता में फाइलेरिया उन्मूलन का स्टाल लगाया गया। स्टाल पर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी भी पहुंचे। दोनों अधिकारियों को फाइलेरियां की दवा जिला मलेरिया अधिकारी ने दी। इस दौरान जिला मलेरिया अधिकारी ने कहा कि आज से फाइलेरिया उन्मूलन की शुरूआत हुई है। जनपद फाइलेरिया को समाप्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत सभी ब्लाकों में 4900 टीमें गठित की गई है। 669 सुपरवाइजर घर-घ्ज्ञर जाकर दवा आज से खिला रहे है। दवा को समूह में खिलाया जाना है जिससे की जनसमूह को एक साथ फायदा मिल सके।