चौबेपुर/संसद वाणी
संवाददाता:-विश्वनाथ प्रताप सिंह
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी को चौबेपुर के रामलीला मैदान में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के तहत कार्यरत युवा परिवार सेवा समिति भव्य रूप से मनायेगी। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के युवा परिवार के सेवा समिति के सृजन चतुर्वेदी ने बताया कि स्वामी विवेकानंद जी के उद्देश्य युवाओं में पल रही नशाखोरी के खिलाफ संकल्प दिलाना है। उद्घोष कार्यक्रम के तहत युवाओं को जागरूक करने का प्रयास किया जायेगा। इस मौके पर परमहंस हास्पिटल के प्रबंध निदेशक डा बीर बहादुर सिंह, शुभम सिंह, संतोष कन्नौजिया, प्रधानाचार्य बी के सेठ, अभिषेक झा, दुष्यंत तिवारी, अंशू गुप्ता, कन्हैया प्रजापति आदि कई प्रमुख लोग शामिल रहे।