वाराणसी/संसद वाणी
74वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर मैं आप सबके प्रति अपनी शुभकामनाएँ ज्ञापित करता हूँ। यह हम सब केलिए गौरव की अनुभूति है की इस वर्ष भारत देश जी-20 सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है।
हमारी काशी भी जी-20 सम्मेलन अन्तर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से पूरे विश्व के प्रबुद्धजनों का आतिथ्य स्वीकार करने को अग्रसर है।
साथ ही, शंघाई सहयोग संगठन द्वारा हमारी काशी को सांस्कृतिक राजधानी घोषित करने के उपरांत वर्ष भर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से काशी का भव्य कलेवर वैश्विक पटल पर और प्रकाशित होने को तैयार है।
मेरी यही आशा है की आप न्याय, स्वतंत्रता और समानता तथा भाईचारे के मूलभूत लोकतांत्रिक आदर्शों के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे तथा काशी की महिमा को संपूर्ण विश्व में प्रवाहमान करने में अपना सहयोग देंगे।
