रोहनिया/संसद वाणी
गंगापुर इण्टर कालेज के मैदान पर चल रहे 37वी प0 कृष्ण देव उपाध्याय राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र पटेल ने व शशीकांत राय प0 कृष्ण देव उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर किया, वही अतिथियों को प्रतियोगिता का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या ने कहा की इस ग्रामीण आचल में इसतरीके की प्रतियोगीताओं का आयोजन होना चाहिए जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का विकास हो सके,
वही आज का पहला मैच सन सीटी हॉकी एकेडमी गंगापुर बनाम हिन्द हाकी एकेडमी कोरौता के बीच खेला गया जिसमें सन सीटी स्कूल हिंद अकादमी को 5 –0 से जीता। प्रतियोगिता का दूसरा मैच कैण्ट स्टर क्लब बनाम सुरजीत अकादमी के बीच खेला गया जिसमे दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मैच के 2 मिनट में ही कैन्ट स्टार के कुन्दन यादव ने 1 – से बढ़त दिला दी । मैच की समाप्ति तक कैट स्टार ने 3-2 से मैच जीत लिया। मैच का तीसरा मैच DHA भदोही बनाम यू. पी. कॉलेज साई के बीच खेला गया ‘दोनो ही टीमों ने निर्धारित समय में 2–2 की बराबरी पर रही मैच का निर्णय ट्राइबेकर के द्वारा खेला गया जिसमे भदोही DHA की टीम ने ट्राई बेकर 8-7 से जीत दर्ज किया।

तथा चौथा मैच विवेक हाँकी एकेडमी व शिगरा स्टेडियम के बीच खेला गया जिसमें 3–1 से विवेक अकादमी ने जीत दर्ज की ।प्रतियोगिता को सफल बनाने में निर्णायक की भूमिका में मुहम्मद अन्सार अन्सारी, सुनील सिंह, आलोक यादव, अजहर अब्बास, घनश्याम चोटी वाला ,सुधीर कुमार, माता प्रसाद मौर्य ने किया। इस प्रतियोगिता का चार क्वाटर फाइनल मैच खेले जायेंगे।
कार्यक्रम में संचालन प्रदीप कुमार सिंह एडवोकेट, विजय कुमार राजभर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद मौर्या उर्फ गांधी डॉ जितेंद्र पांडे सभासद चरण दास गुप्ता रोहित मोदनवाल मोहम्मद हुसैन अंसारी इत्यादि लोग मौजूद रहे।