वन क्षेत्राधिकारी चंद्रप्रभा रेंज के नेतृत्व में की गई सिमरिया एवं धुसुरिया बीट की नाइट पेट्रोलिंग।
संवाददाता:-दीपू तिवारी
चंद्रप्रभा/चकिया/संसद वाणी
वन क्षेत्राधिकारी चंद्रप्रभा रेंज वी के पांडेय को सूचना मिली की जिलाधिकारी का आगमन राज दरी पर्यटक स्थल पर होना है, तुरंत ही राज दरी जलप्रपात पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं जिलाधिकारी का स्वागत किया गया। सिमरिया एवं धुसुरिया बीट के नाइट पेट्रोलिंग का कार्य वीके पांडे क्षेत्राधिकारी चंद्रप्रभा रेंज के नेतृत्व में किया गया। प्रवर्तन टीम में श्री ऋषि चौबे, वन दरोगा, प्रेम राम वनरक्षक, राम जन्म चौकीदार हमराह रहे, अवधेश मिश्रा सिमरिया, बीट प्रभारी एवं नाइट ड्यूटी राज दरी पर्यटक स्थल परिसर स्थित गेट पर अनुपस्थित पाएं गये।
