- संवाददाता राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी: प्राप्त शिकायत पर जिला कृषि अधिकारी डॉ गगनदीप सिंह द्वारा आज मां दुर्गा खाद भंडार बेलवा बिशुनपुरखाद का लाइसेंस जबरदस्ती जिंक वितरण करने, किसानों को निर्धारित दर से अधिक दाम पर यूरिया बिक्री करने तथा पीओएस मशीन में यूरिया स्टॉक होने परंतु दुकान मे यूरिया नही होने, के कारण इन खाद के दुकानदार का लाइसेंस निलंबित किया गया।
उन्होंने जनपद के समस्त खाद के दुकानदारों को निर्देशित किया है कि कोई भी दुकानदार निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक बिक्री ना करे तथा सभी दुकानदार अपने-अपने पॉइंट ऑफ सेल मशीन को चेक कर ले, यदि उनके पॉइंट ऑफ सेल मशीन में किसी भी प्रकार का यूरिया का स्टॉक उपलब्ध है तो उसको नियमानुसार खारिज कर दें, अन्यथा संबंधित दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।