डीएम के निर्देश पर निजी दुकानों से खाद का कराया वितरण
पिंडरा/संसद वाणी
ग्रामीण क्षेत्रों में सहकारी समितियों पर डीएपी खाद की किल्लत को देखते हुए प्रशासन अब दुकानदारो के यहाँ से खाद वितरण कराने में जुट गई है।
डीएम के निर्देश पर गुरुवार को पिंडरा विकास खण्ड के थानारामपुर स्थित एक निजी उर्वरक की दुकान से सरकारी दर से डीएपी खाद का वितरण कृषि विभाग के अधिकारियों ने वितरण शुरू कराया। इस दौरान 1350 रुपये की दर से पहले दिन 50 किसानों को खाद का वितरण किया गया।
खाद विक्रेता गुलाब प्रसाद गुप्ता ने बताया कि इच्छुक किसानों को सरकारी दर पर खाद मिल सकेगी। एडीओ कृषि ने बताया कि उक्त दुकान से शुक्रवार को भी वितरण होगा और स्वयं उपस्थित रहेंगे। उर्वरक वितरण के दौरान एडीओ कृषि अनिल कुमार त्रिपाठी, शिवांजली सिंह, प्रवीण कुमार समेत अनेक लोग रहे।