वाराणसी/संसद वाणी
अस्सी घाट वाराणसी पर ठंड को देखते हुए रोटरी उदय वस्त्रदान फाउंडेशन व बिग एफ एम 95 के संयुक्त कार्यक्रम दरियादिली में 1400 से ज्यादा गरीब और असहाय व जरूरत मंद लोगों के लिए कंबल व पुराने वस्त्र वितरण का कार्यक्रम आरंभ किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ एस के राठौर रहे, क्लब के अध्यक्ष रो.अजय दूबे, सह सचिव रो. गौरव त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष भावना विस्वास, क्लब ट्रेनर रो. डॉ सचिन मिश्रा, रो.आदित्य दूबे, रो.अमित सिंह ,रो .धीरेन्द्र पांडेय व अन्य रोटेरियन उपस्थित हुए। कार्यक्रम संयोजक अध्यक्ष रो. अजय दूबे ने बताया रोटरी उदय प्रति वर्ष ही गरीब और असहाय लोगों के लिए कम्बल व पुराने वस्त्र आदि वितरण का वृहद कार्यक्रम अनेको स्थानों पर करता रहा है। मुख्य अतिथि डॉ एस के राठौर ने सभी लोगों को ठंढ़ से बचाव हेतु कुछ जानकारी दी तथा सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना किया। कार्यक्रम का संचालन गंगा सेवा निधि के रोट्रेक्ट श्रवण मिश्रा ने किया अंत में धन्यवाद ज्ञापन रो0 वीरेंद्र कुमार ने दीया।