12 C
Munich
Wednesday, March 29, 2023

कोतवाली के सहादतपुरा में मोबाइल शॉप में चोरी की घटना का खुलासा, घटना में संलिप्त 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Must read

कब्जे से चोरी के 59 मोबाइल फोन, अवैध तमंचा कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद-

मऊ/संसद वाणी

पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज रात्रि में स्वाट टीम मऊ व थाना कोतवाली पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर रेलवे पार्सल घर के करीब मन्दिर के पास से राजेश चौहान पुत्र शिव बहादुर चौहान, पंकज गुप्ता पुत्र सुभाष गुप्ता निवासीगण पहसा थाना हलधरपुर जनपद मऊ के कब्जे से एक प्लास्टिक के बोर में 48 मोबाइल फोन व एक अवैध तमंचा व 02कारतूस 315 बोर व एक मोटरसाइकिल कावासाकी बाक्सर बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों से जब बरामद सामानों के बारे में पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि हम लोग द्वारा ही दिनांक 28/29.01.2023 की रात्रि में सहादतपुरा स्थित मोबाइल की दुकान से चोरी किया गया था जिसमे इसी मोटरसाइकिल का उपयोग किये थे। जब और कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि पंकज गुप्ता की पहसा में मोबाइल की दुकान है, हम दोनो ने प्लान बनाया कि शहर के किसी मोबाइल की दुकान से चोरी कर अपने दुकान से धीरे धीरे मोबाइलों को बेच देगें किसी का पता भी नही चलेगा और प्रोफिट आधा-आधा बांट लेगें। इसी प्लान के अन्तर्गत 4-5 दिन पहले उस दुकान में चोरी किये थे। इस समय चुराया गया 11 मोबाइलफोन व डीवीआर मेरे दुकान पर ही है। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के निशानदेही पर पहसा स्थित दुकान से डीवीआर व अन्य 11 मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0 28/23 धारा 457,380 भादवि में धारा 411,413,414 भादवि की बढोत्तरी कर तथा धारा 3/25 आयुद्ध अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया तथा बरामद मोटर साइकिल को अंतर्गत 207 एमवी एक्ट सीज किया गया।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में:- अमित मिश्रा थानाध्यक्ष कोपागंज/प्रभारी स्वाट टीम, हे0का0 धमेन्द्र सिंह, का0 अविनाश धर दुबे, का0 विराट पटेल, का0 राजेश यादव, का0 विशाल सिंह, रिषभ द्विवेदी हे0का0चा0 शत्रुधन सिंह हे0का0 चा0 नागेन्द्र सिंह स्वाट टीम मऊ अनिल चन्द्र तिवारी प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, उ0नि0 प्रमोद कुमार सिंह थाना कोतवाली,हे0का0 विवेक सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम, सर्विलांस टीम मऊ शामिल है,

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest article