आजमगढ़/संसद वाणी
उप कृषि निदेशक श्री मुकेश कुमार ने पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकृत परन्तु ईकेवाईसी हेतु अवशेष जनपद के समस्त सम्मानित किसान भाईयों को सूचित किया है कि अपने पीएम किसान पंजीकरण का ईकेवाईसी अवश्य करा लें। इस हेतु किसान भाई कई प्रक्रिया के अनुसार ईकेवाईसी स्वयं कर सकते हैं। ईकेवाईसी सत्यापन का कार्य अपूर्ण होने की दशा में आप आगामी यानी 13वीं किस्त के लाभ से वंचित हो सकते हैं।
उन्होने बताया कि ईकेवाईसी सत्यापन हेतु मोबाईल/कम्प्यूटर पर ओे0टी0पी0 आधारित सत्यापन प्रक्रिया के अन्तर्गत पी0एम0 किसान पोर्टल (https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx) पर जायें। ई-केवाईसी आप्शन पर क्लिक करें। स्क्रीन पर प्रदर्शित ‘‘कैप्चा’’ का विवरण दर्ज करें। अपना आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज करें। आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर दर्ज करने पर आपके मोबाइल नम्बर पर एक ओेटीपी जायेगा। ओेटीपी दर्ज करें। ओेटीपी सत्यापन हेतु सबमिट (Submit) बटन दबायें। “eKYC is successfully submitted” मैसेज स्क्रीन पर दिखायी देगा। यदि आपका ई-केवाईसी पहले से ही हो चुका है तो “eKYC is already done” का मैसेज दिखेगा।
बायोमैट्रिक द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया आपके निकटतम जन सेवा केन्द्र पर यह सुविधा उपलब्ध है। जिन किसानों के मोबाइल नम्बर आधार पंजीकृत नही है अथवा सत्यापन करते समय ओेटीपी नही आ रहा है, वह जन सेवा केन्द्र पर जाकर बायौमैट्रिक सत्यापन करायें। ई-केवाईसी आप्शन पर क्लिक करें। बायोमैट्रिक सत्यापन हेतु “Finger” आप्शन चयन करें। पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकृत आधार नम्बर दर्ज करें। स्क्रीन पर प्रदर्शित ‘‘कैप्चा’’ का विवरण दर्ज करें। “Captcha for eKYC” दबायें। पुनः आधार संख्या दर्ज करें। मोबाइल नम्बर दर्ज करने के उपरान्त बायौमैट्रिक मशीन पर उंगली दबायें। सफलता पूर्वक सत्यापन के बाद “eKYC is successfully submitted” प्रदर्शित होगा।