फार्म स्कूल पर लाइन सोइंग का किया निरीक्षण
दानगंज/संसद वाणी
संवाददाता:-महेश यादव
वाराणसी जनपद के उप कृषि निदेशक बुधवार को चोलापुर में गठित जैविक क्लस्टरों का औचक निरीक्षण किया।उन्होंने नमामि गंगे योजनान्तर्गत गठित जैविक क्लस्टरों में शामिल प्रगतिशील किसानों से मिलकर उनके क्रिया कलापों के सम्बंध में बातचीत की। उप कृषि निदेशक अखिलेश कुमार सिंह क्षेत्र के बबियांव, मंगोलेपुर, परानापट्टी, मुनारी, हड़ियाडीह आदि क्लस्टरों में पहुंचकर जैविक समूहों में शामिल किसानों द्वारा की जा रही जैविक सब्जियों की खेती के साथ ही चना, मटर, गेहूं, सरसों के जैविक प्रक्षेत्रों का निरीक्षण किया और किसानों को कृषि विविधीकरण अपनाने पर जोर दिया।साथ ही उन्होंने नगदी फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देने की सलाह दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बबियांव मे शैलेंद्र कुमार रघुवंशी के सोलर पम्प,मंगोलेपुर में राम मनोहर सिंह के यहां सरसों व मटर की जैविक खेती,मुनारी में सेवालाल पटेल,सोहनलाल,रामचंदर पटेल व शिवबली द्वारा की जा रही जैविक सब्जियों की खेती को भी देखा।हड़ियाडीह में श्यामजी पाण्डेय के यहां गोशाला के साथ ही चना व गेहूं की फसल का अवलोकन किया।
फार्म स्कूल पर गेहूं की लाइन सोइंग का निरीक्षण-
आत्मा योजना द्वारा कटारी में संचालित फार्म स्कूल पर पहुंच कर उप कृषि निदेशक ने सुपर सीडर द्वारा गेहूं की लाइन सोइंग का भी निरीक्षण किया।साथ ही फार्म स्कूल को सफल बनाने हेतु बीटीएम को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
उप कृषि निदेशक ने बताया कि उनके द्वारा औचक फिल्ड विजिट का कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।मौसम के मिजाज को देखते हुए सभी क्षेत्रीय कर्मचारी (तकनीकी सहायक,बीटीएम,एटीएम) किसानों के प्रक्षेत्र पर पहुंचकर फसलों की सुरक्षा की तकनीक किसानों को समझाएं।औचक निरीक्षण के दौरान यदि कोई कर्मचारी अनुपस्थित मिला तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
इस दौरान नमामि गंगे योजना के प्रोजेक्ट हेड स्वामी शरण कुशवाहा,खण्ड तकनीकी प्रबंधक देवमणि त्रिपाठी,तकनीकी सहायक सुभाष झा,फौजदार यादव उपस्थित रहे।