पिंडरा/संसद वाणी
ग्रामीण क्षेत्रों में चाइनीज मंझे के बढ़ते प्रयोग व मांझे से हो रही घटनाओं को देखते जहाँ ग्रामीणों में आक्रोश है वही पुलिस प्रशासन पर सुस्ती का आरोप लगाया है।
ग्रामीण क्षेत्रों के पिंडरा , फूलपुर, सिंधोरा,गरथमा, मंगारी , बाबतपुर, कठिराव व कुआर समेत अनेक बाज़ारों में चाइनीज मंझे का खुलेआम बिक्री हो रही है। जिससे आये दिन बाइक सवार और पशु पक्षी इसके शिकार हो रहे। अब तक आधा दर्जन लोग घायल हो चुके है। गुरुवार को अपराह्न में फूलपुर- सिंधोरा मार्ग पर सिंधोरा थाना क्षेत्र के करेमुवा के पास बाइक से जा रहा नेवादा निवासी सुनील 36 वर्ष के दाहिने हाथ की अंगुली कट गई। इसी तरह कई घटाए हो चुकी है। समाजसेवी व एडवोकेट विजय शंकर पांडेय ने इसके तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहाकि बाबतपुर क्षेत्र में हवाई क्षेत्र होने से विशेष एतिहात बरतने की आवश्यकता है।
वही इस बाबत एसीपी अमित कुमार पाण्डेय ने कहाकि चाइनीज मंझे के रोक के लिए फूलपुर, सिंधोरा व बड़ागांव पुलिस को निर्देश दिए गए हैं।
चाइनीज मंझे के बढ़ते प्रयोग को रोकने की मांग, बाइक सवार हुए मंझे से घायल।

- Advertisement -