प्रधान पति व लड़के द्वारा जान से मारने की धमकी
चोलापुर /संसद वाणी
संवाददाता :-महेश यादव
चोलापुर थाना क्षेत्र के राजकुमार पुत्र अगनु निवासी चोलापुर ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान मीरा देवी ने हैंडपंप रिबोर के नाम पर फर्जी भुगतान किया जिसकी लिखित शिकायत जिलाधिकारी से किया गया जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए ग्राम प्रधान मीरा देवी पर गबन सिद्ध होने के कारण नोटिस जारी किया गया, जिससे ग्राम प्रधान मीरा देवी व उनके पति प्यारेलाल उनके छोटे भाई महेंद्र प्रताप , उनके लड़के मेरे घर आकर मुझसे गाली गलौज और मारपीट की है और जान से मारने की धमकी दी जिसकी लिखित सूचना चोलापुर थाने में दर्ज है।